Episode 433 - Normal बातें । इंसान होने के बावजूद कैसे कोई किसी इंसान की बातों को समझ नहीं पा रहा?

Feb 19, 2025 · 14m 53s
Episode 433 - Normal बातें । इंसान होने के बावजूद कैसे कोई किसी इंसान की बातों को समझ नहीं पा रहा?
Description
How come despite being a human being, someone is not able to understand the words of another human being?

आज के समय में जब किसी एक आदमी को बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है अपने सगे संबंधियों की उसे आदमी की जो कि कभी उसका पसंदीदा रहा है पर वह छोड़कर चला जाता है और उसे जगह पर आता कौन है तो एक बेजुबान जानवर एक वैसा पालतू जानवर जो कि कुत्ता बिल्ली प्लेटीपस हो सकता है ।

पॉडकास्ट एपिसोड में हम लोग इस बात परध्यान देने वाले हैं जो कि कुछ ऐसे लोगों से जुड़ा हुआ हैपता नहीं उनके दिमाग में क्या है क्या होना चाहिए क्या नहीं होना चाहिए उनको शायद समझ नहीं आता पर हां वह किसी भी प्रकार से इंसान के लिए सही नहीं है । " एक इंसान होकर भी इंसान के लिए काम नहीं आनाएक इंसान होकर भी इंसान की बातों को नहीं समझ पानादेखते हुए भी ! " - यह पूरी की पूरी बात कुछ लोगों पर लागू होती है जो कीपूर्णता इंसानों को छोड़कर भाग जाते हैं और उनके अंदर सिर्फ और सिर्फ एक ही मनसा होती है कि मेरा अच्छा हो जाए मैं अच्छा कर लूं मैं इस तरीके से कर लूं मेरे साथ अच्छा हो जाएकिसी दूसरे के मामले में वह कुछ बोलना भी नहीं चाहते हैं क्योंकि वह दूसरा है फैमिली मेंबर नहीं है इस वजह से !

मूल बतिया है कि इंसान होकर भी हम इंसान की मदद नहीं करते हम इंसान होकर भी इंसान केबारे में नहीं सोचतेहम इंसान होकर भीइंसान की बातें नहीं करते उसको सजाते नहीं है सवारते नहीं है उसको सही तरीके से रखते नहीं है इंसान होकर भीहम इंसान के मन की बात नहीं समझ पाएपरंतु एक बेजुबान जानवर एक वाक्यहीन प्राणी बातों को समझना भी है औरसही तरीके सेआंसर भी करता है ।

आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे साथ इस पॉडकास्ट एपिसोड से जुड़े हैं हमारे चैनल को लाइक कीजिए कमेंट कीजिए फॉलो कीजिए सब्सक्राइब कीजिए ।
Information
Author Amit Kumar Gupta
Organization Amit Kumar Gupta
Website -
Tags

Looks like you don't have any active episode

Browse Spreaker Catalogue to discover great new content

Current

Podcast Cover

Looks like you don't have any episodes in your queue

Browse Spreaker Catalogue to discover great new content

Next Up

Episode Cover Episode Cover

It's so quiet here...

Time to discover new episodes!

Discover
Your Library
Search